`क्षेत्रीय, धार्मिक मुद्दों से पहले देश को तरजीह दें लोग`

`क्षेत्रीय, धार्मिक मुद्दों से पहले देश को तरजीह दें लोग`

`क्षेत्रीय, धार्मिक मुद्दों से पहले देश को तरजीह दें लोग`मदुरै : केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि लोगों को क्षेत्रीय और धार्मिक मसलों से पहले देश को अहमियत देनी चाहिये।

उन्होंने कहा कि लोगों को हमेशा सोचना चाहिये कि देश के लिये क्या बेहतर है।

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के कामराज की 110 वीं जयंती पर चिदंबरम ने कहा, जब देश और प्रांत में से किसी एक को चुनना हो तो हर किसी को यह सोचना चाहिये कि देश के हित में क्या है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 29, 2012, 08:47

comments powered by Disqus