Last Updated: Wednesday, June 12, 2013, 14:33
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: आडवाणी के इस्तीफे का मसला सुलझने के बाद बीजेपी एक नई मुश्किल में घिरती दिख रही है। सूत्रों के मुताबिक एनडीए की सबसे मजबूत सहयोगी जेडीयू ने बीजेपी के साथ गठबंधन में रहने को लेकर विचार करना शुरू कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक यह कहा जा रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी जेडीयू विधायकों को पटना बुलाया है और 15 जून तक एनडीए गठबंधन में रहने या नहीं रहने के मसले पर फैसला हो सकता है।
बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार एक-एक कर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिल रहे हैं। सियासी जानकारों का मानना है कि नीतीश ने बीजेपी से अलग होने का मन बना लिया है, वो इसका ऐलान वह किसी भी वक्त कर सकते हैं।
गौरतलब है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को बीजेपी में बड़ी जिम्मेदारी मिलने से नीतीश कुमार खुश नहीं हैं। नीतीश पहले से ही मोदी को लेकर अपना रुख साफ कर चुके हैं कि उन्हें किसी भी हाल में नरेंद्र मोदी का बीजेपी की तरफ से पीएम पद का उम्मीदवार बनना कतई मंजूर नहीं होगा।
First Published: Wednesday, June 12, 2013, 09:08