Last Updated: Wednesday, March 28, 2012, 04:54
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली : सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक गोपनीय चिट्ठी लिखकर देश की सुरक्षा को खतरे में बताया है। पत्र में सेना प्रमुख की तरफ से कहा गया है कि सेना के टैंक का गोला-बारूद खत्म हो चुका है। हवाई सुरक्षा के उपकरण अपनी ताकत खो चुके हैं। इतना ही नहीं पैदल सेना के पास भी हथियारों की कमी है।
31 मई को रिटायर होने जा रहे सेना प्रमुख जनरल सिंह उम्र विवाद के बाद 14 करोड़ रुपए की रिश्वत की पेशकश मामले से विवादों में हैं। जनरल सिंह ने सेना की बदतर हालत के बारे में 16 दिन पहले 12 मार्च को प्रधानमंत्री को पांच पन्ने की चिट्ठी लिखी थी। चिट्ठी मंगलवार को सामने आई है। सिंह ने पत्र में लिखा, ‘हमारे सभी प्रयासों और रक्षा मंत्रालय के निर्देशों के बावजूद तैयारियां नहीं दिख रही है। मैं यह सूचित करने को विवश हूं कि सेना की मौजूदा हालत संतोषजनक से कोसों दूर है। देश के प्रमुख हथियारों की हालत भयावह है। इनमें मैकेनाइज्ड फोर्सेस, तोपखाने, हवाई सुरक्षा, पैदल सेना और विशेष फोर्सेस के साथ ही इंजीनियर्स और सिग्नल्स शामिल हैं।’
चिट्ठी में और भी कुछ मुद्दों को उठाया गया है, मसलन आईटीबीपी के संचालन का अधिकार सेना को चाहिए। सेना में हवाई बेड़े की जरूरतों को पूरा किया जाए। जनरल सिंह के खत के मुताबिक सेना के पास हथियार और साज-ओ-सामान समेत कई चीजों की कमी है।
First Published: Wednesday, March 28, 2012, 14:16