खत्म हो चुकी है यूपीए सरकार : उमा भारती

खत्म हो चुकी है यूपीए सरकार : उमा भारती

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उपाध्यक्ष उमा भारती ने आज कहा कि केन्द्र सरकार खत्म हो चुकी है और वह ऐसे सहयोगी दलों के मजबूरी भरे समर्थन पर टिकी है। उमा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘केन्द्र सरकार खत्म हो चुकी है। उसके साथ अब जनसमर्थन नहीं है। वह ऐसे सहयोगी दलों के समर्थन से बची है, जिनकी कनपटी पर सीबीआई रूपी पिस्तौल लगी है। मुलायम सिंह यादव तो यह सचाई स्वीकार भी कर चुके हैं कि केन्द्र सरकार धमकाकर समर्थन लेती है। लोकतंत्र का ऐसा मजाक तो आपातकाल के दौरान भी नहीं बना था।’’ उन्होंने कहा कि रेल मंत्री पवन बंसल और कानून मंत्री अश्वनी कुमार के इस्तीफे से साबित हो गया है कि भाजपा के तर्क सही थे।

उमा ने कहा कि सरकार ने इस मामले में बचपना दिखाया। उसने भाजपा की मांग फौरन नहीं मानी और तीन दिन बाद बंसल और कुमार का इस्तीफे ले भी लिये। अगर यह कदम तीन दिन पहले उठा लिया गया होता तो खाद्य सुरक्षा विधेयक संसद में पारित हो गया होता।

उन्होंने कहा, ‘‘लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने सोनिया गांधी पर लोकतंत्र का मजाक बनाने का आरोप लगाया था और बंसल तथा कुमार के इस्तीफे मामले में कांग्रेस का जो रवैया रहा उससे यह आरोप सही साबित हुआ है।’’ उमा ने कहा कि अब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इस्तीफा देना चाहिये। अभी तक की परम्परा के अनुसार प्रधानमंत्री को सरकार के हर फैसले की जानकारी होती है लेकिन वह बहानेबाजी करके खुद को बचाते हैं। उन्हें भी इस्तीफा देना चाहिये।

उन्होंने एक सवाल पर कहा कि भाजपा कर्नाटक विधानसभा का चुनाव स्थानीय मुद्दों की वजह से हारी। इस पर कांग्रेस को कोई खुशफहमी नहीं पालनी चाहिये। लोकसभा चुनाव में उसका बुरा हश्र होगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 11, 2013, 17:06

comments powered by Disqus