Last Updated: Wednesday, October 17, 2012, 00:05

बेंगलुरु : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने करोड़ों रुपये के खनन घोटाले के सिलसिले में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और अन्य 13 लोगों के खिलाफ मंगलवार को आरोपपत्र दाखिल किया। ये घोटाला 2008 से 2011 के दौरान हुआ था।
सीबीआई ने विशेष न्यायाधीश की अदालत में येदियुरप्पा, उनके बेटे बी.वाई. राघवेंद्र, बी.वाई. विजयेंद्र, दामाद आर.एन. सोहन कुमार, उनके शिमोगा स्थित प्रेरणा एजुकेशन ट्रस्ट, पूर्वमंत्री कृष्णया शेट्टी तथा बेल्लारी स्थित जेएसडब्ल्यू स्टील्स लिमिटेड सहित छह खनन कम्पनियोंके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया। राघवेंद्र, येदियुरप्पा के गृहनगर शिमोगा से लोकसभा के सदस्य हैं।
सीबीआई ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर 11 मई को येदियुरप्पा के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून, 1988 और कर्नाटक भूमि हस्तांतरण अधिनियम के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 16, 2012, 21:31