खाद्य बिल पर चर्चा की जरूरत : एनसीपी-Need to discuss food bill: NCP

खाद्य बिल पर चर्चा की जरूरत : एनसीपी

नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने गुरुवार को विवादित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक को संसद के विशेष सत्र में लाने के संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के फैसले का स्वागत किया और कहा कि इस पर चर्चा की जरूरत है। राकांपा के महाराष्ट्र के सांसद नवाब मलिक ने कहा कि पार्टी विधेयक का समर्थन करती है, लेकिन उसकी अपनी कुछ राय है। उन्होंने एक न्यूज चैनल से कहा कि हम संसद के पटल पर इस पर चर्चा चाहते हैं। यह काफी महत्वपूर्ण विधेयक है और गठबंधन के कुछ सहयोगी भी इससे सम्बंधित मुद्दे पर चर्चा करना चाहते हैं।

राकांपा सत्ताधारी संप्रग सरकार का एक महत्वपूर्ण घटक है। इससे पहले राकांपा नेता डी.पी. त्रिपाठी ने कहा था कि पार्टी ने विधेयक के लिए अध्यादेश के रास्ते को समर्थन दिया है। आठ मई को समाप्त हुए संसद के बजट सत्र में विधेयक पर चर्चा नहीं हो सकी। इसलिए सरकार ने विधेयक को लागू करने के लिए अध्यादेश का रास्ता अपनाने के बारे में सोचा था। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी इस विधेयक पर काफी जोर दे रही हैं। इसमें देश की 67 फीसदी आबादी को सब्सिडी दर पर अनाज मुहैया कराने का प्रावधान है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 13, 2013, 15:25

comments powered by Disqus