Last Updated: Sunday, December 18, 2011, 03:20
मुंबई: केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा कि खाद्य सुरक्षा विधेयक पारित होने की स्थिति में सरकार को अनाज का उत्पादन बढ़ाने के लिए अतिरिक्त निवेश का प्रावधान करना होगा।
कैबिनेट रविवार को लोकपाल के साथ ही खाद्य सुरक्षा विधेयक पर भी विचार करेगी। पवार ने कहा, ‘खाद्य सुरक्षा विधेयक की पृष्ठभूमि में सरकार के सामने एक चुनौती अनाज का उत्पादन बढ़ाने की है। इसके लिए हमें अतिरिक्त प्रयास करने होंगे।’
माना जा रहा है कि इस विधेयक में ऐसा प्रावधान होगा जिससे प्राथमिकता के आधार पर हर परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए मासिक तौर पर सात किलोग्राम अनाज मिलना सुनिश्चित हो जाएगा। इसके तहत तीन रुपये किलो चावल और दो रुपये किलो गेहूं मिलेगा।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, December 18, 2011, 08:50