Last Updated: Wednesday, July 3, 2013, 19:50
नई दिल्ली : अध्यादेश के जरिए खाद्य सुरक्षा लागू किए जाने को ‘चुनावी हथकंडा’ बताते हुए भाजपा ने बुधवार को कांग्रेस और उसके नेतृत्व वाली संप्रग सरकार पर आरोप लगाया कि वह गरीबों की मदद करने के प्रति गंभीर नहीं है और वोट की राजनीति पर नजर रख कर सब कुछ कर रही है।
भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने यहां कहा, कांग्रेस नीत संप्रग सरकार अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में संसद से खाद्य सुरक्षा विधेयक पारित कराने की बजाए अध्यादेश के जरिए इसे लागू करके ‘राजनीतिक अंक’ बटोरने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा, कांग्रेस को लगता है कि संप्रग सरकार में हुए बड़े बडे घोटालों और भ्रष्टाचार के कारण बदनाम हुई उसकी छवि को ऐसे चुनावी हथकंडे अपना कर 2014 के लोकसभा चुनाव में कुछ लाभ मिल सकेगा।
सीतारमण ने कहा, ‘अगर कांग्रेस ने इतने महत्वपूर्ण विषय पर अध्यादेश का रास्ता अपनाने का निर्णय किया है तो इसका साफ मतलब यह भी है कि वह संसद में चर्चा से मुंह चुरा रही है।’ उनके अनुसार कांग्रेस नीत सरकार खाद्य सुरक्षा पर बहस से इसलिए कतरा रही है, क्योंकि संसद में बहस होने पर इस विधेयक के कई ‘‘झोल और कमियों’’ की पोल खुल जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि खाद्य सुरक्षा को अध्यादेश के जरिए लागू किया जाना महज एक चुनावी हथकंडा है, न कि गरीबों की मदद करने का गंभीर प्रयास। कांग्रेस का मकसद सिर्फ वोट बंटोरना है न कि गरीबों की मदद करना।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 3, 2013, 19:50