खाद्य सुरक्षा पर अध्यादेश आज लाएगी सरकार -Cabinet to take up ordinance on Food Bill today

खाद्य सुरक्षा पर अध्यादेश आज लाएगी सरकार

खाद्य सुरक्षा पर अध्यादेश आज लाएगी सरकार ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: यूपीए सरकार खाद्य सुरक्षा कानून लागू करने की जल्दी में दिख रही है। माना जा रहा है कि सरकार आज खाद्य सुरक्षा पर अध्यादेश लाएगी। कांग्रेस की नजर में यह विधेयक आगामी संसदीय चुनाव में गेम चेंजर हो सकता है। हालांकि, कैबिनेट में इसके विरोध में आवाज उठाने वाले भी हैं, जिससे इसके पारित होने पर संदेह बना हुआ है।

बदलते राजनीतिक हालात को देखते हुए मनमोहन सिंह सरकार खाद्य सुरक्षा विधेयक को लागू करने की जल्दी में है। विधेयक को लागू करने के लिए सरकार अध्यादेश जारी करने की तैयारी में है। गौर हो कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के प्रमुख सहयोगी राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष व केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने पिछले हफ्ते खाद्य सुरक्षा विधेयक को अध्यादेश के जरिए जाने पर अपनी नाराजगी जताई थी।

इस बिल के प्रावधानों में देश की 67 फीसद आबादी को अति रियायती दर यानी एक रुपये किलो मोटा अनाज, दो रुपये किलो गेहूं और तीन रुपये किलो चावल उपलब्ध कराना है।

First Published: Wednesday, June 12, 2013, 10:54

comments powered by Disqus