Last Updated: Tuesday, August 20, 2013, 09:54
ज़ी मीडिया ब्यूरो/बिमल कुमार नई दिल्ली : बहुचर्चित खाद्य सुरक्षा विधेयक मंगलवार को लोकसभा में पेश किया जाएगा। यूपीए सरकार के इस अहम विधेयक पर आज संसद में चर्चा होगी, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के भी बहस में शामिल होने की संभावना है।
वहीं, कांग्रेस पार्टी ने समाजवादी पार्टी का समर्थन जुटाने के लिहाज से सपा अध्यक्ष मुलायम यादव से संपर्क साधा। जानकारी के अनुसार, मुलायम से यह भी कहा गया कि सरकार इस बिल में किसी भी ‘करने योग्य’ संशोधन के लिए तैयार है।
खाद्य सुरक्षा विधेयक को आज राजीव गांधी के जन्मदिन के मौके पर लोकसभा में पारित कराने की कोशिश की अटकलों के बीच सरकार ने कहा कि वह इस विधेयक को लेकर ‘स्वीकार करने योग्य’ संशोधनों को मान लेगी। विपक्ष की ओर से विधेयक में बड़ी संख्या में पेश संशोधनों के बीच संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने कहा कि सरकार ऐसे सभी संशोधन मानने को तैयार हैं, जो स्वीकार करने योग्य हैं।
इससे पहले, खाद्य मंत्री केवी थॉमस ने संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल के साथ मुलायम से मुलाकात की थी। वहीं, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी खाद्य सुरक्षा विधेयक के लिए रणनीति तय करने के लिए बैठक बुलाई थी।
केंद्रीय मंत्रियों की सपा अध्यक्ष से मुलाकात के दौरान वरिष्ठ सपा नेता रामगोपाल यादव भी मौजूद थे। बैठक के बाद सपा के मुख्य सचेतक शैलेंद्र कुमार ने कहा कि खाद्य सुरक्षा विधेयक पर पार्टी का रख तय करने के लिए आज सुबह सपा संसदीय दल की बैठक होगी।
गौर हो कि कांग्रेस नीत यूपीए सरकार में सपा बाहर से समर्थन दे रहा प्रमुख दल है। मुलायम ने हाल में कहा था कि उनकी पार्टी विधेयक का समर्थन करने के लिए तैयार है, बशर्ते सरकार किसानों के हितों का संरक्षण करने का वायदा करे और उन्हें उनके उत्पादन का लाभ मिले। कांग्रेस नेताओं की मुलायम से मुलाकात से पहले प्रधानमंत्री ने विधेयक पर विपक्ष के सुझाए अनेक संशोधनों के मुद्दे पर विचार करने के लिए बैठक बुलाई थी।
First Published: Tuesday, August 20, 2013, 09:54