Last Updated: Sunday, June 2, 2013, 23:13

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सुषमा स्वराज ने रविवार को कहा कि खाद्य सुरक्षा विधेयक को पारित कराने के लिए संसद का मानसून सत्र समय से पहले बुलाया जा सकता है और उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी इस उद्देश्य के लिए विशेष सत्र बुलाए जाने के खिलाफ नहीं है।
सरकार द्वारा एक अध्यादेश लाने या खाद्य सुरक्षा विधेयक पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने पर विचार करने के मुद्दे पर अपने ट्विट में सुषमा ने प्रतिक्रिया दी है, `राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक के बारे में समाचार माध्यमों में खबर है कि सरकार अध्यादेश या संसद का विशेष सत्र आयोजित करने के विकल्प पर विचार कर रही है। इस तरह के महत्वपूर्ण कानून के लिए अध्यादेश का रास्ता कहीं से भी उपयुक्त नहीं है।`
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने आगे लिखा है, `हम संसद के विशेष सत्र के खिलाफ नहीं हैं। सबसे बेहतर जुलाई से शुरू होने वाले मानसून सत्र का आयोजन समय से पहले कर लिया जाना रहेगा।` (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 2, 2013, 23:11