Last Updated: Saturday, December 15, 2012, 20:35

नई दिल्ली : सीधे नकद सब्सिडी हस्तांतरण की केंद्र की नयी प्रणाली का पूरजोर समर्थन करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कहा कि यह संप्रग सरकार की अन्य ‘क्रांतिकारी’ पहल की तर्ज पर है। संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बहुचर्चित खाद्य सुरक्षा विधेयक को जल्द ही संसद में पेश करने की इच्छा व्यक्त की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई परिवार भूखा नहीं रहे।
सोनिया ने यह बात दिल्ली सरकार के महत्वाकांक्षी खाद्य कार्यक्रम ‘‘अन्नश्री’’ को पेश करते हुए कही जिसके तहत दो लाख गरीब परिवारों के वरिष्ठ एवं महिला सदस्यों को बैंक खाते के माध्यम से सीधे नकद सब्सिडी के तहत 600 रूपये मासिक प्रदान किये जायेंगे।
‘आधार’ के माध्यम से सीधे नकद हस्तांतरण करने वाले कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार की इस योजना की खूबियां बतायी । यह योजना एक जनवरी से देश के 51 जिलों में लागू होगी जिसके तहत 34 योजनाएं आयेंगी।
सोनिया ने कहा, ‘‘ इस योजना का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि पेंशन, छात्रवृति, मनरेगा मजदूरी भुगतान और सामाजिक योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों को मिले और इसमें कोई देरी नहीं हो।’’
सोनिया ने कहा कि सीधे नकद हस्तांतरण योजना के तहज धन सीधे लाभार्थियों के पास पहुंच जायेगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने हालांकि स्पष्ट किया कि खाद्य और उर्वरक सब्सिडी कार्यक्रम में केंद्र इस योजना पर अमल नहीं करेगा।
उन्होंेने कहा कि सीधे नकद हस्तांतरण योजना संप्रग सरकार की संतुलित विकास की अवधारणा को आगे बढ़ाने की भावना का प्रतीक है जो गरीबों के कल्याण के लिए जरूरी है।
सोनिया ने भूमि अधिग्रहण विधेयक की भी प्रशंसा की जिसे गुरूवार को मंत्रिमंडल की मंजूरी मिली है। उन्होंने घोषणा की कि खाद्य सुरक्षा विधेयक जल्द ही संसद में पेश किया जायेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘ हम जल्द ही संसद में खाद्य सुरक्षा विधेयक पेश करेंगे जिसमें देश के सभी गरीब परिवारों को उचित मूल्य पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने की बात कही गई है।’’ अन्नश्री योजना की सराहना करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह संप्रग और कांग्रेस तथा दिल्ली सरकार की समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के प्रति सहानुभूति की भावना को प्रदर्शित करता है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 15, 2012, 20:35