Last Updated: Saturday, December 24, 2011, 12:17
कांशीराम नगर (उप्र.) : उत्तर प्रदेश के आगामी चुनावी समर में कांग्रेस को विजयी बनाने की कोशिशों में जुटे पार्टी महासचिव राहुल गांधी ने आज खाद्य सुरक्षा बिल की आलोचना करने पर राज्य की मुख्यमंत्री मायावती को जमकर खरी-खोटी सुनाई।
राहुल ने यहां एक जनसभा में कहा, ‘भोजन का अधिकार कानून लागू होने के बाद देश में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा। इसके तहत हर परिवार को 35 किलोग्राम अनाज दिया जाएगा, लेकिन मायावती ने फिर कहा कि इससे किसी को फायदा नहीं होगा।’ राहुल ने कहा, ‘आपकी मुख्यमंत्री ने आपके घरों में भूख नहीं देखी है। इसलिए वह बिना सोचे-समझे कहती हैं कि इससे किसी का फायदा नहीं होगा। सच्चाई यह है कि इससे देश के हर गरीब का फायदा होगा।’ राहुल ने माया सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा बिल को ‘अव्यावहारिक’ बताते हुए इससे राज्यों पर बहुत अधिक व्यय भार पड़ने की दलील दिए जाने पर कड़ा प्रहार किया।
उन्होंने कहा, ‘जब गरीबों की बात होती है तो पहला सवाल यह आता है कि पैसा कहां से आएगा, लेकिन जब किसी बड़े व्यक्ति को जमीन की जरूरत होती है तो सरकार जमीन छीन लेती है। उसके लिए कोई नहीं पूछता कि धन कहां से आएगा।’ राहुल ने एक बार फिर कहा, ‘आप कांग्रेस को पांच साल दीजिए। पांच साल में शुरुआत होगी और 10 साल में आप अपने प्रदेश को पहचान नहीं पाएंगे। जिस दिन उत्तर प्रदेश जाग गया, पूरा देश बदल जाएगा। इस प्रदेश को बदल डालिए।’
कांग्रेस महासचिव ने केन्द्र की संप्रग सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मनरेगा की आलोचना करने पर मायावती को एक बार फिर आड़े हाथ लिया। इसके अलावा सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून के जरिए आम जनता को भी मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और नौकरशाहों की तरह सूचना पाने का हक दिलाया। उन्होंने कहा कि आज भ्रष्टाचार का सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि कल जो भ्रष्टाचार बंद कमरे में होता था, आज वह सामने आ गया है। जनता को सूचना का हक मिला है और यह अधिकार कांग्रेस ने दिया है। कांग्रेस महासचिव ने शिक्षा का अधिकार कानून का जिक्र करते हुए कहा कि आज गरीब लोग अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं कि उनके बच्चे शिक्षित होंगे और उन्हें भोजन भी मिलेगा।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, December 25, 2011, 10:48