Last Updated: Tuesday, August 27, 2013, 20:02

बदायूं : समाजवादी पार्टी (सपा) ने सोमवार को लोकसभा में पारित हुए खाद्य सुरक्षा विधेयक का विरोध जारी रखते हुए मंगलवार को कहा कि वह इस सिलसिले में राज्यसभा में संशोधन प्रस्ताव लाएगी।
सपा के राष्ट्रीय महासचिव तथा राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने यहां छात्र-छात्राओं को लैपटाप वितरण समारोह से इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सपा खाद्य सुरक्षा विधेयक के मौजूदा स्वरूप की आलोचना करती है और वह राज्यसभा में इसके खिलाफ संशोधन प्रस्ताव लाएगी।
उन्होंने कहा कि उनकी कई अर्थशास्त्रियों से खाद्य सुरक्षा विधेयक के बारे में बातचीत हुई है जिसमें यह सामने आया है कि इस विधेयक के कानून बनने पर सरकारी घाटा 0.2 प्रतिशत बढ़ जाएगा। सरकार मोटा अनाज तो दे रही है लेकिन ना तो दाल दे रही है और ना ही चीनी। ऐसे में कोई कैसे खाना खा सकेगा।
यादव ने कहा कि इस विधेयक के मौजूदा स्वरूप में कई खामियां हैं। मसलन केन्द्र सरकार राज्यों को कितनी मदद करेगी यह नहीं बताया गया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 27, 2013, 20:02