खाद्य सुरक्षा बिल में संशोधन जरूरी : बिनायक

खाद्य सुरक्षा बिल में संशोधन जरूरी : बिनायक

तिरुवनंतपुरम : मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता बिनायक सेन ने आज कहा कि प्रस्तावित खाद्य सुरक्षा अधिनियम में संशोधन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्वरूप में इससे वांछित परिणाम नहीं मिलेंगे। सेन ने कहा कि वर्तमान अधिनियम के तहत योग्य लाभार्थियों का वर्गीकरण जटिल है और इससे भ्रष्टाचार बढ़ेगा।

पांचवें वार्षिक कोवलम साहित्य समारोह के सिलसिले में ‘क्या गरीब और गरीब होते जा रहे हैं’ पर व्याख्यान देते बिनायक सेन ने कहा, ‘अधिनियम में हर चीज अस्थिर है। कोई नहीं जानता क्या होगा। खाद्यान्नों की मात्रा को भी वर्तमान में 35 किलोग्राम से कम करने की बात हो रही है।’ सेन ने कहा कि अधिनियम के तहत पीडीएस में खाद्यान्नों की आपूर्ति के बजाए नकद भुगतान किया जाएगा जो देश में गरीबों के लिए खतरनाक है। उन्होंने कहा कि इसमें संशोधन कर सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि गरीबों को ज्यादा भोजन मिले। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 6, 2012, 18:17

comments powered by Disqus