Last Updated: Monday, July 8, 2013, 20:51

नई दिल्ली : दिल्ली देश में खाद्य सुरक्षा योजना को लागू करने वाला पहला राज्य बनने को तैयार है। राज्य की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की वषर्गांठ के दिन 20 अगस्त को शुरू किया जायेगा। दीक्षित ने इस योजना को शुरू करने के इस निर्णय की सूचना केन्द्रीय खाद्य मंत्री के वी थॉमस को एक बैठक में दी।
थॉमस के साथ बैठक में शामिल दिल्ली के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री हारून युसूफ ने कहा कि मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय खाद्य मंत्री को सूचित किया कि इस योजना को शुरू करने वाला दिल्ली देश का पहला राज्य होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने इस योजना को लागू करने के लिए जमीनी काम को शुरू किया है और सारी तैयारियों को करने के लिए शीला दीक्षित ने उनकी अगुवाई में एक समिति नियुक्त की है।
दीक्षित के साथ उनकी बैठक के बारे में पूछने पर थॉमस ने कहा कि खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम को लागू करने के लिए दिल्ली सबसे पहले आगे आया है। उन्होंने कहा कि दीक्षित ने उनसे लाभार्थियों की संख्या और खाद्यान्न की कीमतों के बारे में कुछ स्पष्टीकरण मांगे और उन्होंने इस बारे में उन्हें स्पष्ट जानकारी दी है।
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने शुक्रवार को अध्यादेश पर हस्ताक्षर किया जो देश की दो तिहाई आबादी को हर महीने पांच किलो खाद्यान्न 1.3 रपये की बेहद सस्ती दर पर उपलब्ध कराने का कानूनी अधिकार प्रदान करेगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 8, 2013, 20:47