Last Updated: Tuesday, October 18, 2011, 18:26
नई दिल्ली : विधि मंत्री सलमान खुर्शीद ने मंगलवार को कहा कि एक निर्वाचित जन प्रतिनिधि को वापस बुलाने के अधिकार की तुलना में चुनाव के दौरान खारिज करने का अधिकार ज्यादा आसान विचार है। उन्होंने वापस बुलाने के अधिकार को कठिन विचार बताया।
इन दो मुद्दों पर टीम अन्ना के प्रस्तावों का उल्लेख करते हुए खुर्शीद ने कहा कि कुछ लोग महसूस करते हैं कि वापस बुलाने के अधिकार को शुरू करने से पहले निर्वाचित करने के अधिकार की व्यवस्था करना ज्यादा मददगार होगा।
खुर्शीद ने संवाददाताओं से कहा, मेरा मानना है कि खारिज करने का अधिकार छोटा और ज्यादा आसान विचार है लेकिन यह पूरी तरह समस्या मुक्त नहीं है। लेकिन वापस बुलाने का अधिकार बड़ा और ज्यादा कठिन विचार है। खारिज करने का विचार एक विकल्प है जहां मतदाता अपने निर्वाचन क्षेत्र में किसी उम्मीदवार को निर्वाचित करने के खिलाफ फैसला करता है। इसे, इनमें से कोई विकल्प नहीं भी कहा जाता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 18, 2011, 23:56