'खारिज करने के अधिकार पर विचार हो सकता है' - Zee News हिंदी

'खारिज करने के अधिकार पर विचार हो सकता है'



नई दिल्ली : संसद के आगामी सत्र में चुनाव सुधार का मुद्दा उठाए जाने की मांग करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस वाई कुरैशी ने रविवार को कहा कि खारिज करने के अधिकार पर विचार करने का वक्त आ गया है।

 

कुरैशी ने चुनावों पर सरकारी खर्च के सुझाव को खारिज करते हुए कहा, इससे समस्या और बढ़ेगी ही और चुनावों में धन बल के प्रयोग को खत्म करने में सहयोग नहीं मिलेगा।

 

उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि सरकार लंबित चुनाव सुधारों को जल्द लाएगी। संसद के आगामी सत्र में सुधार प्रस्तावों को गंभीरता से लाया जाना चाहिए। ईसी के अधिकारों को मजबूत करने की जरूरत है।

 

चुनाव सुधार पर एक परिचर्चा में कुरैशी ने कहा, खारिज करने के अधिकार के प्रस्ताव पर विचार करने का वक्त आ गया है। लेकिन उन्होंने कहा कि चुनावों में राजनीतिक दलों द्वारा आपराधिक उम्मीदवारों को रोकने पर और विचार-विमर्श की आवश्यकता है।  (एजेंसी)

 

First Published: Monday, January 30, 2012, 00:37

comments powered by Disqus