खालिदा जिया का भारत दौरा 28 अक्टूबर से

खालिदा जिया का भारत दौरा 28 अक्टूबर से

खालिदा जिया का भारत दौरा 28 अक्टूबर सेनई दिल्ली : बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री एवं विपक्षी नेता बेगम खालिदा जिया 28 अक्तूबर से तीन नवंबर के बीच भारत की यात्रा पर आएंगी। विदेश मंत्रालय में आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि विदेश मंत्री के न्योते पर वह भारत का दौरा करने जा रही हैं । यात्रा के दौरान उनका राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात करने का कार्यक्रम है। जिया बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष हैं।

प्रवक्ता ने बताया, ‘जिया की यह यात्रा बांग्लादेश में लोकतांत्रिक एवं बहुदलीय राजनीति में जारी हमारे सहयोग का हिस्सा है। उनकी यात्रा पारस्परिक हित के सभी मुद्दों पर विचारों के आदान प्रदान का मौका प्रदान करेगी जिसका उद्देश्य भारत-बांग्लादेश संबंधों को सकारात्मक दिशा में आगे ले जाना है।’

तीस्ता जल बंटवारा समझौता पर दोनों देशों द्वारा हस्ताक्षर न होने पाने के बाद जिया की यह यात्रा होने जा रही है। हालांकि इस समझौते को लेकर दोनों देशों के बीच व्यापक सहमति बन गई थी। मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा विरोध किए जाने के चलते इस पर हस्ताक्षर नहीं हो सके। पिछले साल प्रधानमंत्री की ढाका यात्रा के दौरान इस समझौते पर हस्ताक्षर की कोशिश की गई थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 26, 2012, 18:46

comments powered by Disqus