'खुद को निर्दोष साबित करें किरण बेदी' - Zee News हिंदी

'खुद को निर्दोष साबित करें किरण बेदी'

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को अन्ना हजारे पक्ष की सदस्य किरण बेदी से कहा कि वह हवाई टिकट संबंधी आरोपों पर खुद को निर्दोष साबित करें।

 

 

किरण बेदी पर आरोप है कि उन्होंने छूट का फायदा उठाने के बावजूद मेजबानों से हवाई टिकटों का पूरा पैसा वसूल किया।

 

दिग्विजय ने गुरुवार को नई दिल्ली में पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि यह बहुत गंभीर आरोप है और किरण बेदी को इसमें खुद को निर्दोष साबित करना चाहिए।

 

हालांकि किरण बेदी ने  इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज किया है और उनका दावा है कि उन्होंने कोई निजी फायदा नहीं उठाया।

 

किरण बेदी पर क्या हैं आरोप ?

पूर्व आईपीएस अफसर किरण बेदी पर भ्रष्टाचार के आरोप है। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के हवाले से यह कहा गया है कि किरण बेदी हवाई यात्रा में छूट मिलने के बावजूद पूरा पैसा वसूलती थीं। इस अखबार में उनकी 12 यात्राओं का जिक्र है। अंग्रेजी अखबार ने किरण बेदी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है।

 

अखबार में छपी खबर मुताबिक किरण बेदी ने हवाई किराये पर एयर इंडिया से छूट ली लेकिन बिल पूरे किराये के पेश किए। अखबार के मुताबिक किरण बेदी को 1979 में राष्ट्रपति का बहादुरी पुरस्कार मिला था। इसके तहत उन्हें एयर इंडिया किराये में 75 प्रतिशत की छूट देता है। किरण बेदी ने इस छूट का फायदा उठाते हुए टिकट तो 75 प्रतिशत सस्ते लिए लेकिन उन संस्थाओं और एनजीओ से पूरे पैसे वसूल किए जिन्होंने उन्हें अपने यहां सेमिनार और बैठकों के लिए बुलाया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 20, 2011, 13:41

comments powered by Disqus