Last Updated: Saturday, October 13, 2012, 21:52

नई दिल्ली : अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद पर अपने गैर सरकारी संगठन में लाखों रुपए का गबन करने का आरोप लगाते हुए उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने एवं गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने की घोषणा की। उधर, खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद ने इन आरोपों को झूठा बताते हुए केजरीवाल पर राजनीतिक लाभ के लिए मुद्दा गढ़ने का आरोप मढ़ा। कांग्रेस भी अपने नेता के बचाव में उतर पड़ी है। सलमान खुर्शीद इस ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं लुईस परियोजना निदेशक हैं।
केजरीवाल शनिवार को भी संसद मार्ग पर अपने समर्थकों को सम्बोधित कर रहे थे। पुलिस ने प्रधानमंत्री आवास की ओर बढ़ते समय केजरीवाल को रोक दिया था। केजरीवाल ने अपने समर्थकों सहित शुक्रवार को खुर्शीद और उनकी पत्नी के खिलाफ प्रदर्शन किया था और उस दौरान उन्हें 150 समर्थकों सहित हिरासत में ले लिया गया था। केजरीवाल को दिल्ली के बाहर स्थित एक स्टेडियम ले जाया गया, जहां रात को उन्हें रिहा कर दिया गया। लेकिन केजरीवाल और उनके समर्थकों ने जाने से मना कर दिया था।
केजरीवाल शनिवार सुबह इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएएसी) के सदस्यों गोपाल राय एवं मनीष सिसोदिया और राष्ट्रीय विकलांग पार्टी (आरवीपी) के अध्यक्ष के.के दीक्षित के साथ पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने पहुंचे। केजरीवाल ने यहां सलमान खुर्शीद के खिलाफ कार्रवाई होने तक थाने के सामने अनिश्चितकालीन धरना देने का निर्णय लिया।
यहां कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि खुर्शीद और उनकी पत्नी ने केंद्र सरकार द्वारा मुहैया कराए गए धन का राज्य सरकार के अधिकारियों का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर गबन किया। यह गबन 10 जिलों में सहायता शिविर के फर्जी हिसाब दिखाकर किए गए, जिन्हें कभी आयोजित नहीं किया गया।
केजरीवाल ने कहा, 'हम मांग करते हैं कि खुर्शीद को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और सरकार से बर्खास्त किया जाए। यदि वह मंत्रिमंडल में बने रहते हैं तो वे सारे सबूत नष्ट कर देंगे, जो उनके और उनके परिवार के खिलाफ उपलब्ध हैं।' केजरीवाल ने कहा कि खुर्शीद की संस्था का खुलासा राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के अध्यक्ष के.के. दीक्षित ने किया, जो खुद विरोध प्रदर्शन में शामिल हैं।
केजरीवाल ने यह भी कहा कि खुर्शीद और उनकी पत्नी पर राज्य सरकार, केंद्र सरकार और नियंक एवं महालेखा परीक्षक ने आरोप लगाया है। इन तीनों संस्थाओं ने जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा विकलांगों के लिए आवंटित धन के गबन की जांच की है। गबन का आरोप लगाने पर लुईस खुर्शीद ने केजरीवाल एवं एक टीवी चैनल की आलोचना की।
एक टीवी चैनल के अनुसार केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय ने लुईस के संगठन जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट को 71.50 लाख रुपए ट्राइ साइकिल एवं सुनने में सहायक उपकरण जरूरतमंदों में वितरित करने के लिए दिए थे। चैनल के अनुसार फर्जी दस्तखत से इस धन का गबन हुआ है। इसके बाद केजरीवाल ने धरना प्रदर्शन शुरू किया।
सलमान खुर्शीद की गिरफ्तारी की मांग करने पर केजरीवाल की आलोचना करते हुए लुईस ने कहा, 'वह अब सामाजिक कार्यकर्ता नहीं रहे। वह एक राजनीतिक दल चला रहे हैं और वह मुद्दों की तलाश कर रहे हैं। मुझे दुख होता है कि वे विकलांगों का प्रयोग राजनीतिक लाभ के लिए कर रहे हैं।' सूचना एवं प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने खुर्शीद के बचाव में कहा, 'उनकी छवि बेहद ईमानदार एवं सम्मानित राजनीतिक नेता की छवि है। वित्तीय अनियमितता के आरोप का असर किसी के ऊपर नुकसानदायक होता है। खुर्शीद विदेश में हैं। उन्हें आकर वस्तुस्थिति बताने का मौका देना चाहिए।' (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 13, 2012, 10:18