Last Updated: Saturday, February 11, 2012, 15:31
नई दिल्ली : भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में वह अल्पसंख्यक आरक्षण मुद्दे के नाम पर मज़हबी राजनीति कर रही है। उसने कहा कि इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से निंदा किए जाने के बावजूद कानून मंत्री के अड़ियल रूख को देखते हुए सलमान खुर्शीद को केन्द्रीय मंत्रिमंडल से तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने कहा, ‘अल्पसंख्यक आरक्षण के नाम पर कांग्रेस सिर्फ वोट बैंक की राजनीति कर रही है।’ उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पिछड़े मुसलमानों को आरक्षण देने की राजनीति कर रही है जबकि संविधान के अनुसार धर्म के आधार पर अल्पसंख्यकों को आरक्षण नहीं दिया जा सकता है। ऐसा केवल पिछड़े समुदायों के आधार पर ही हो सकता है।
उधर, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के प्रभारी मुख्तार अब्बास नकवी ने यहां चुनाव आयोग के समक्ष शिकायत की कि उसकी ओर से निंदा किए जाने के बावजूद खुर्शीद मुसलमानों को 9 प्रतिशत आरक्षण देने की अपनी बात पर कायम हैं जो इस संवैधानिक संस्था की अवमानना का मामला बनता है। नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री को ऐसे मंत्री को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए जो खुल्लम खुल्ला किसी संवैधानिक ईकाई की अवमानना करे। उन्होंने आरोप लगाया कि खुर्शीद चुनाव आयोग की अवमानना करने के साथ अपने इस तरह के बयानों से देश के सामाजिक सौहार्द को भी बिगाड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति को इस पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, February 11, 2012, 21:01