खुर्शीद के इलाके में केजरीवाल करेंगे जनसभा, राज्य सरकार ने दी अनुमति

खुर्शीद के इलाके में केजरीवाल करेंगे जनसभा, राज्य सरकार ने दी अनुमति

खुर्शीद के इलाके में केजरीवाल करेंगे जनसभा, राज्य सरकार ने दी अनुमतिलखनऊ/फरुखाबाद : तमाम उठापटक के बाद आखिरकार उत्तर प्रदेश सरकार ने इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) को फरुखाबाद में कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के खिलाफ जनसभा करने की अनुमति दे दी। अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आईएसी कार्यकर्ताओं का आगामी एक नवम्बर को फरुखाबाद में जनसभा करने का कार्यक्रम है।

फरुखाबाद के सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने शनिवार शाम संवाददाताओं को बताया कि शहर के आवास विकास परिषद मैदान में आईएएसी को जनसभा की अनुमति दे दी गई है। उन्होंने कहा कि, 'इजाजत इस शर्त के साथ दी गई है कि जनसभा के दौरान किसी प्रकार की सरकारी संपत्ति का नुकसान नहीं किया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो उसके जिम्मेदार जनसभा के आयोजक होंगे।'

इससे पहले आज दिन में आईएसी के संयोजक संजय सिंह ने लखनऊ में कहा था कि अनुमति नहीं मिलने के बावजूद तय कार्यक्रम के अनुसार जनसभा होगी। उन्होंने उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार पर सलमान खुर्शीद को बचाने का आरोप लगाया था। उल्लेखनीय है कि आईएसी की अगुवाई कर रहे अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि उनका संगठन विकलांगों को साथ लेकर कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के संसदीय क्षेत्र फरुखाबाद में जनसभा करेगा और धरना देगा।

इससे पहले, प्रशासन ने धरना-प्रदर्शन की इजाजत देने से इनकार कर दिया था। इसके विरोध में आईएसी के संयोजक लक्ष्मण सिंह अपने सहयोगियों के साथ नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए थे। उनका कहना था कि जब तक प्रशासन केजरीवाल के धरने-प्रदर्शन कार्यक्रम के लिए इजाजत नहीं देगा तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे। इसके बाद नगर मजिस्ट्रेट ने अनुमति दे दी।

आईएसी नेता संजय सिंह ने लखनउ में संवाददाताओं से कहा था कि आगामी एक नवम्बर को सलमान खुर्शीद के गृह जनपद फरुखाबाद में केजरीवाल का कार्यक्रम जरूर होगा चाहे उसके लिये लाठी खानी पड़े या जेल जाना पड़े। सिंह ने आरोप लगाया था कि उत्तर प्रदेश सरकार विकलांगों का हक मारने के आरोपी केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद को बचाने की कोशिश कर रही है। आईएसी ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र लिखकर फरुखाबाद में केजरीवाल के धरना-प्रदर्शन के लिये अनुमति देने का आग्रह किया था।

गौरतलब है कि खुर्शीद के ट्रस्ट पर विकलांगों के लिये कल्याणकारी योजनाओं का धन अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर तथा मुहर लगाकर निकालने का आरोप लगाने वाले आईएसी नेता अरविंद केजरीवाल का आगामी एक नवम्बर को केन्द्रीय मंत्री के गृह जनपद फरुखाबाद में इसी सिलसिले में कुछ और खुलासे करने तथा धरना देने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 27, 2012, 14:51

comments powered by Disqus