खुर्शीद के खिलाफ निर्वाचन आयोग पहुंची भाजपा - Zee News हिंदी

खुर्शीद के खिलाफ निर्वाचन आयोग पहुंची भाजपा

 

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

 

पार्टी ने कहा है कि पिछड़ों के कोटे को छीनकर मुसलमानों को नौ प्रतिशत आरक्षण की घोषणा पिछड़ों के अधिकार एवं स्वाभिमान पर डाका एवं हमला है। उल्लेखनीय है कि खुर्शीद ने सोमवार को कहा था कि कांग्रेस यदि उत्तर प्रदेश में सत्ता में आती है तो वह पिछड़े मुसलमानों के लिए नौ फीसदी आरक्षण का प्रावधान करेगी।

 

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी के नेतृत्व में पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस. वाई. कुरैशी से मुलाकात कर कहा कि खुर्शीद ने जो घोषणा की है वह असंवैधानिक है और चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन भी।
मुलाकात के बाद नकवी ने संवाददाताओं को बताया कि खुर्शीद ने यह घोषणा अपनी पत्नी लुइस खुर्शीद के संसदीय क्षेत्र फरुखाबाद में की। इससे राज्य में निष्पक्ष चुनाव कराने के प्रयासों को झटका लगेगा। यह असंवैधानिक है और आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन भी है। हम खुर्शीद और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं।

 

भाजपा ने इस दौरान उत्तराखंड में मतदान की तारीख फिर से तय करने की भी मांग की। मौसम का हवाला देते हुए पार्टी ने 30 जनवरी की बजाए 10 फरवरी के आसपास चुनाव कराने की मांग की। नकवी ने कहा कि राज्य में बहुत बर्फबारी हो रही है। इससे राज्य में प्रचार अभियान और चुनाव प्रक्रिया में बाधा पहुंच सकती है।
नकवी ने कहा कि हम कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को पिछड़ों, कमजोर तबकों के अधिकारों पर डाका नही डालने देंगे। पिछड़ों के अधिकारों की रक्षा के लिए भाजपा आर-पार की लड़ाई लड़ेगी।

 

हम पिछड़ों के अधिकारों के दिन दहाड़े डाके को बेनकाब करेंगे। कांग्रेस अपने भ्रष्टाचार के कारनामे को धर्म आधारित कोटे की आग में जलाने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कोशिश है कि चुनावी मुद्दा भ्रष्टाचार से कोटे में बदल जाए ताकि भ्रष्टाचार, घोटालों, महंगाई पर चौतरफा घिरी कांग्रेस, बसपा और सपा देश एवं उत्तर प्रदेश के जन सरोकार से जुड़े मुद्दे को कोटा संग्राम की खतरनाक आग में झोंक सके। वे मुस्लिम वोटों पर कब्जे करने की होड़ में लगे हैं। धर्म के नाम पर कोटे की चिंगारी लगाकर कांग्रेस आग से खेल रही है। इस खतरनाक खेल से उप्र में जबरदस्त आक्रोश और गुस्से के हालात पैदा हो गए हैं।

 

नकवी ने कहा कि कांग्रेस द्वारा मुस्लिम कोटे को 9 प्रतिशत बढ़ाने का राजनैतिक शिगूफा पिछड़ों, कमजोर तबकों, दलितों और कमजोर मुसलमानों के हक पर डाका डालकर किया जा रहा है। कांग्रेस, सपा और बसपा के इस खतरनाक मंसूबे को हम जनता की अदालत में शिकस्त देंगे और ऐसी विघटनकारी मानसिकता को ध्वस्त करेंगे।

 

उन्होंने बताया कि कांग्रेस, सपा, बसपा उप्र में बिखराव के एजेंडे पर काम कर रही हैं और अपने राजनैतिक हित के लिए राष्ट्र हित पर शर्मनाक चोट का तानाबाना बुन रही हैं। भाजपा समाज के सभी वर्गो में सौहार्द्र एवं उनकी समृद्घि की मजबूत और ईमानदार पैरोकार है, पर धर्म एवं जाति के नाम पर समाज को बिखराव के रास्ते पर झोंककर देश में विघटन का माहौल पैदा करने की किसी भी साजिश के जबरदस्त खिलाफ है। ऐसी नकारात्मक-बिखराववादी एवं आपराधिक मानसिकता को देश के खिलाफ साजिश मानती है। इनका हर स्तर पर आक्रामक एवं पुरजोर विरोध करेंगे।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 10, 2012, 21:36

comments powered by Disqus