खुर्शीद के गढ़ में आज हमला बोलेंगे अरविंद केजरीवाल

खुर्शीद के गढ़ में आज हमला बोलेंगे अरविंद केजरीवाल

खुर्शीद के गढ़ में आज हमला बोलेंगे अरविंद केजरीवालज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: इंडिया अगेंस्ट करप्शन के सदस्य अरविंद केजरीवाल आज केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के खिलाफ हल्ला बोलेंगे। केजरीवाल अपने समर्थकों के साथ आज सुबह सलमान खुर्शीद के संसदीय क्षेत्र फर्रुखाबाद रवाना हो गए। वह फर्रुखाबाद पहुंच चुके है। फरुर्खाबाद में बड़ी रैली के जरिए केजरीवाल खुर्शीद पर आज हमला बोलेंगे।

अरविंद केजरीवाल ने पहले ही साफ कर दिया है कि वो फर्रुखाबाद में बैसाखियो का हिसाब तो मांगेगे लेकिन उससे पहले हर फर्रुखाबाद के वाशिंदे के सवाल का जवाब देंगे।

यह पहला मौका है जब अरविंद और उनके साथ किसी सांसद के खिलाफ उनके ही संसदीय क्षेत्र में रैली कर रहे हैं। अरविंद ने खुर्शीद के ट्रस्ट पर विकलांगों को दिए जाने वाली सुविधाओं के नाम पर सरकारी धन हड़पने का आरोप लगाया है।

उनका आरोप है कि खुर्शीद ने विकलांगों को सुविधाएं देने के नाम पर सत्तर लाख रुपये हड़प लिए, जबकि उनके द्वारा सौंपी गई सूची में कई नाम फर्जी हैं तो कई गांवों के नाम ही जिले की सूची से गायब हैं। प्रशासन ने सुरक्षा की बेहद मजबूत तैयारी की है

First Published: Thursday, November 1, 2012, 09:34

comments powered by Disqus