Last Updated: Monday, October 15, 2012, 19:53

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के जाकिर हुसैन ट्रस्ट द्वारा विकलांगो को उपकरणों के वितरण में हुई कथित गडबडियों की जांच की जा रही है और जांच पूरी हो जाने तक इस संबंध में और कुछ कहना उचित नहीं है।
यादव ने आज यहां संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि चूंकि अभी इस मामले में जांच जारी है, इसलिए फिलहाल इसके बारे में कोई भी टिप्पणी करना उचित नहीं है। यह जांच पूर्ववर्ती (बसपा) सरकार के शासनकाल में ही शुरू हो गयी थी . जांच पूरी हो जाने तक इसके बारे में कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि बिना जांच खत्म हुए यह भी कहना ठीक नहीं है कि जांच निष्पक्ष नहीं हो रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा इस मामले की जांच पहले शुरू कर चुकी है और आज इसके अधिकारियों ने विकलांग कल्याण विभाग के कुछ दफ्तरों में जाकर जांच के लिए जरूरी दस्तावेज भी एकत्र किये हैं।
ईओडब्ल्यू के महानिदेशक सुब्रत त्रिपाठी ने बताया है कि मामले की जांच चल रही है और जिन 17 जिलों में गडबड़ी की आशंका जताई गयी है वहां जांच के लिए चार टीमें गठित कर दी गयी हैं और संबंधित अधिकारियों के बयान दर्ज किये जा रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 15, 2012, 13:24