Last Updated: Monday, October 15, 2012, 19:38

नई दिल्ली : कांग्रेस ने केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के ट्रस्ट पर लगे वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों से उनका बचाव करते हुए सोमवार को कहा कि वह संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के दूसरे कार्यकाल के महत्वपूर्ण मंत्री हैं और उन्होंने आरोपों का जवाब दे दिया है।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने कहा, खुर्शीद ने रविवार को अपने संवाददाता सम्मेलन में सबकुछ स्पष्ट कर दिया। मुझे नहीं लगता कि इस बारे में कुछ और कहे जाने की जरूरत है।
सामाजिक कार्यकर्ता से राजनेता बने केजरीवाल ने खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद द्वारा संचालित जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट में वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपने आरोपों के पक्ष में सोमवार को `कुछ और सबूत` पेश करने का दावा किया।
केजरीवाल की रैली के बाद सोनी ने कहा, खुर्शीद को अलग-थलग करने या उनका समर्थन करने का सवाल ही पैदा नहीं होता। वह संप्रग-2 के महत्वपूर्ण सदस्य हैं। उनकी एक प्रतिष्ठा है और उन्हें अपनी विरासत को लेकर गर्व करना चाहिए।
सोनी के साथ मौजूद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने भी कहा कि सरकार खुर्शीद से दूरी नहीं बना रही है।
सोनी ने यह भी कहा कि केंद्रीय समाज कल्याण मंत्रालय ने खुर्शीद के ट्रस्ट की उसके कार्यो के लिए प्रशंसा की है और इसे मंत्रालय से अनुदान मिल रहा है।
इससे पहले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने खुर्शीद का समर्थन करते हुए इस पर सवाल उठाए कि उनकी पत्नी द्वारा संचालित ट्रस्ट में 71 लाख रुपये की वित्तीय अनियमितता के आरोप लगाने वाली नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की मसौदा रिपोर्ट संसद में पेश किए जाने से पहले मीडिया के हाथ कैसे लग गई?
उन्होंने कहा, यह हैरान करने वाली बात है कि सीएजी रिपोर्ट संसद में रखे जाने से पहले कैसे मीडिया तक पहुंच जाती है। खासकर जब रिपोर्ट कांग्रेस के खिलाफ होती है तो यह संसद से पहले मीडिया के पास पहुंच जाती है। इसकी जांच होनी चाहिए कि कौन रिपोर्ट लीक कर रहा है।
उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, सभी जांच केजरीवाल को सौंप दी जानी चाहिए। यह कुछ ऐसा कहने जैसा है कि कोई भी दस्तावेज या विवरण सही नहीं है, लेकिन केजरीवाल जो कह रहे हैं, केवल वही सही है। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 15, 2012, 19:38