खुर्शीद के बचाव में उतरे नारायाणसामी

खुर्शीद के बचाव में उतरे नारायाणसामी

खुर्शीद के बचाव में उतरे नारायाणसामीनई दिल्ली : अपने वरिष्ठ मंत्रिमंडल सहयोगी का समर्थन करते हुए केंद्रीय मंत्री वी. नारायणसामी ने आज कहा कि विधि मंत्री सलमान खुर्शीद के खिलाफ केवल इन आरोपों के आधार पर कार्रवाई नहीं की जा सकती है कि उनकी अध्यक्षता वाले एनजीओ में कोष का दुरुपयोग किया गया।

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से खुर्शीद और उनकी पत्नी द्वारा संचालित जाकिर हुसैन ट्रस्ट से जुड़े आरोपों की जांच किए जाने का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री ने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

नारायणसामी ने कहा कि ट्रस्ट की सीईओ लुई खुर्शीद स्वयं उत्तरप्रदेश सरकार से इन आरोपों की जांच करने को कह चुकी हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं पहल की है। उत्तर प्रदेश सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। अब जांच चल रही है। जब तक जांच पूरी नहीं होती है तब तक कोई निष्कर्ष निकालना गलत होगा। उन्होंने कहा कि इसलिए हमें जांच रिपोर्ट का इंतजार करने की जरूरत है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 24, 2012, 15:33

comments powered by Disqus