खुर्शीद के साथ मुद्दे संस्थात्मक हैं: कुरैशी - Zee News हिंदी

खुर्शीद के साथ मुद्दे संस्थात्मक हैं: कुरैशी

नई दिल्ली:  मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस. वाई. कुरैशी ने केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के साथ व्यक्तिगत मतभेदों से सम्बंधित खबरों को शुक्रवार को 'हास्यास्पद' करार देते हुए कहा कि उनके बीच कुछ संस्थात्मक मुद्दे हैं।

 

खुर्शीद की इस टिप्पणी पर कि निर्वाचन आयोग कानून मंत्रालय के अधीन आता है, प्रधानमंत्री को लिखे गए प्रत्र के बारे में कुरैशी ने कहा कि हमने कई सप्ताह पहले यह पत्र लिखा, लेकिन इससे सम्बंधित और कुछ भी मैं आपको नहीं बता सकता।

 

यहां संवाददाताओं से बातचीत में कुरैशी ने कहा कि हमारे कुछ दृष्टिकोण हैं, जिसे हम साझा कर रहे हैं, खुर्शीद के साथ व्यक्तिगत मतभेदों से सम्बंधित खबरें हास्यास्पद हैं। हम दोस्त हैं। ये सिर्फ संस्थात्मक मुद्दे हैं।

 

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग को खुर्शीद से उन्हें चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर भेजे गए नोटिस का जवाब मिल गया है। कुरैशी के अनुसार कि हम अभी जवाब पर चर्चा करने वाले हैं। प्रस्तावों के अनुरूप यदि यह संतोषजनक होता है तो इस मामले को छोड़ दिया जाएगा, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 14, 2012, 10:03

comments powered by Disqus