Last Updated: Thursday, February 9, 2012, 17:18
नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने अल्पसंख्यकों के लिए उप-कोटा संबंधी कानून एवं अल्पसंख्यक मामलों के केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की टिप्पणी को आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करार देते हुए खुर्शीद की गुरुवार को निंदा की।
चुनाव आयोग का यह आदेश खुर्शीद की टिप्पणी के खिलाफ भाजपा की शिकायत पर आया है। खुर्शीद ने अपनी पत्नी और उत्तर प्रदेश के फरूखाबाद विधानसभा चुनाव क्षेत्र से उम्मीदवार लुइस के लिए चुनाव प्रचार करते हुए पिछले महीने वादा किया था कि उनकी पार्टी 27 प्रतिशत के अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) के आरक्षण में से नौ प्रतिशत अल्पसंख्यकों के लिए उप कोटा बढ़ा कर नौ प्रतिशत कर देगी।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस वाई कुरैशी, और चुनाव आयुक्त वीएस संपत एवं एचएच ब्रह्मा ने 15 पन्ने के अपने आदेश में कहा कि खुर्शीद ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है और उनसे अपेक्षा है कि वह ऐसे उल्लंघनों को नहीं दोहराएंगे।
चुनाव आयोग के आदेश में कहा गया, आयोग सलमान खुर्शीद की निंदा करता है और अपेक्षा करता है कि उनकी ओर से आदर्श आचार संहिता के इस तरह के उल्लंघन भविष्य में नहीं दोहराए जाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 10, 2012, 12:17