Last Updated: Wednesday, February 15, 2012, 18:01
नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग और केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के बीच चल रहा विवाद बुधवार को समाप्त हो गया। आयोग ने खुर्शीद द्वारा खेद जताए जाने को स्वीकार करते हुए निर्णय लिया कि वह इस मामले में आगे कोई कार्रवाई नहीं करेगा।
निर्वाचन आयोग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, आयोग के खिलाफ खुर्शीद के रुख में आए बदलाव को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि आगे इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि खुर्शीद ने पत्र लिखकर आयोग से खेद जताया था और कहा था कि वह आयोग की बुद्धिमत्ता के आगे नतमस्तक हैं। उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश में पिछड़े वर्ग के अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण सम्बंधी अपने बयान पर उन्हें खेद है।
निर्वाचन आयोग ने अल्पसंख्यकों के लिए नौ प्रतिशत आरक्षण से सम्बंधित बयान देने के लिए खुर्शीद को चेतावनी दी थी। लेकिन जब खुर्शीद अपने बयान पर कायम रहे और उन्होंने कहा कि वह इसके लिए फांसी पर भी चढ़ने को तैयार हैं, तो आयोग ने उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील को पत्र लिखा।
राष्ट्रपति ने आयोग का पत्र प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पास भेज दिया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 16, 2012, 09:15