Last Updated: Wednesday, October 17, 2012, 18:18

नई दिल्ली : इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद की धमकी के जवाब में कहा कि देश के किसी मंत्री को ऐसे शब्द शोभा नहीं देते। केजरीवाल ने एक ट्वीट में लिखा कि खुर्शीद ने उनकी हत्या करने की धमकी दी है। केजरीवाल ने कहा कि बेहतर होगा कि कांग्रेस जनता के गुस्से को समझे और भ्रष्टाचार के खिलाफ कुछ ठोस कदम उठाए। खुर्शीद ने उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में आने के खिलाफ केजरीवाल को धमकी दी है।
केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा है, `मेरी हत्या से कोई लाभ नहीं होगा। क्योंकि पूरा देश जाग गया है। एक अरविंद मरेगा तो 100 अरविंद खड़े हो जाएंगे।` खुर्शीद की टिप्पणी पर केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, `उन्होंने जो भी कहा है वह कानून मंत्री को शोभा नहीं देता। कांग्रेस का देश से सम्पर्क नहीं रह गया है और यह उचित समय है, जब कांग्रेस को इसे महसूस करना चाहिए।` केजरीवाल ने कहा कि खुर्शीद को यह समझना चाहिए कि उनका (अरविंद) जीवन मंत्री के हाथ में नहीं, बल्कि भगवान के हाथ में है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 17, 2012, 18:18