Last Updated: Monday, September 30, 2013, 14:07
न्यूयार्क : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने सोमवार को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि ‘देहाती औरत’ वाली कथित टिप्पणी को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ की गई उनकी टिप्पणी से पता चलता है कि उन्हें देहाती औरत पसंद नहीं है।
इसके साथ ही उन्होंने मोदी को तथ्यों की पुष्टि किए बिना ‘टांय टांय’ करने वाला ‘तोता’ करार दिया है। खुर्शीद ने कहा कि मोदी जमीनी हकीकत से अंजान हैं और एक ‘देहाती औरत’ होने में कोई बुराई नहीं है।
न्यूयॉर्क में दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा ‘मोदी को ‘देहाती औरत’ पसंद नहीं। बेशक वह देहाती औरत को पसंद नहीं करते। हमें देहाती औरत वाली टिप्पणी अपमानजनक क्यों लगनी चाहिए।’
खुर्शीद मोदी की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा कथित रूप से एक ‘देहाती औरत’ से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तुलना किए जाने को अपमानजनक करार दिया था।
‘देहाती औरत’ वाली शरीफ की टिप्पणी का खुलासा करने वाले पाकिस्तानी पत्रकार ने बाद में इसका खंडन करते हुए कहा कि पाकिस्तान प्रधानमंत्री ने इस शब्द का प्रयोग नहीं किया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 30, 2013, 14:07