खुर्शीद ने की अमेरिकी स्कूल में गोलीबारी की निंदा

खुर्शीद ने की अमेरिकी स्कूल में गोलीबारी की निंदा

नई दिल्ली : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने अपनी अमेरिकी समकक्ष हिलेरी क्लिंटन को पत्र लिखकर कनेक्टीकट स्थित एक प्राथमिक स्कूल में हुई गोलीबारी की भर्त्सना की है। इस गोलीबारी में 20 बच्चों सहित 27 लोग मारे गए।

खुर्शीद ने पत्र में कहा, ‘कनेक्टीकट के प्राथमिक स्कूल में गोलीबारी की भयावह खबरें सुनकर मुझे गहरा आघात लगा। बच्चों की हत्या बेहद घृणित कार्रवाई है।’ उन्होंने कहा, ‘आप और अमेरिकी जनता जिस तरह से इस संवेदनहीनता वाली कार्रवाई के संकट से उबरने और जख्म को भरने का प्रयास कर रही है, उसी के साथ भारत सरकार और भारतीय जनता आपके दुख को साझा करती है और पूरी संवेदना प्रकट करती है।’

विदेश मंत्री ने कहा, ‘कृपया मेरी निजी सहानुभूति और एकजुटता को स्वीकार करिए। यही भारत की जनता की भावना है जो अपने मित्र अमेरिकी जनता के लिए है।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 16, 2012, 12:30

comments powered by Disqus