खुर्शीद ने दी सफाई, दिशाहीन नहीं है कांग्रेस पार्टी

खुर्शीद ने दी सफाई, दिशाहीन नहीं है कांग्रेस पार्टी

खुर्शीद ने दी सफाई, दिशाहीन नहीं है कांग्रेस पार्टीज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्ली : कानून मंत्री सलमान खुर्शीद की इस कथित टिप्पणी से विवाद शुरू हो गया है कि राहुल गांधी केवल संक्षिप्त भूमिका (कैमियो रोल) निभा रहे हैं और कांग्रेस दिशाहीन है। जिसके चलते उन्हें मंगलवार को स्पष्टीकरण देना पड़ा कि उनके कहने का मतलब था कि युवा एवं नए नेतृत्व को अगुवाई करने के लिए तैयार होना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को दिशाहीन कहने की बात से इनकार किया।

केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने मंगलवार को बीते दिनों मीडिया में राहुल गांधी संबंधी दिए गए अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मैंने जो कहा, उसे उचित तरीके से पेश नहीं किया गया है। मैंने मीडिया में जो कुछ कहा उसे गलत समझा गया। कानून मंत्री ने कहा कि अब नए लोग आगे आकर पार्टी को चलाएं। हम चाहते हैं राहुल गांधी आगे आकर जिम्मेदारी संभालें। आज यह समय की मांग और दरकार है।

उन्होंने कहा कि पार्टी दिशाहीन नहीं है। राहुल गांधी मेरे नेता हैं न कि मैं उनका नेता। खुर्शीद ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस के बारे में उनके बयानों को मीडिया द्वारा गलत तरीके से परिभाषित किया जा रहा है।

खुर्शीद ने कहा कि पार्टी के सहयोग से ही सरकार चलती है और पार्टी के सहयोग से ही सरकार शक्तिशाली होती है। आगे की चुनौतियों के लिए नई पीढ़ी के नेता तैयार करने होंगे। हम चाहते हैं कि आगे की चुनौतियों की तैयारी करें।

अपनी टिप्पणी पर स्पष्टीकरण देते हुए खुर्शीद ने कहा कि इसे ‘सकारात्मक परिप्रेक्ष्य’ में देखा जाना चाहिए । उन्होंने उनकी टिप्पणी को तोड़मरोड़ कर पेश करने के लिए मीडिया को कोसा। विवाद पैदा करने वाली अपनी कथित टिप्पणी के बाद खुर्शीद ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पर उनके बयान का गलत अर्थ लगाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी को सरकार को शक्ति देनी है। पार्टी सरकार एवं पार्टी दोनों का आधार है, कई मामलों में निराशा का सामना करने के बावजूद पार्टी यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है कि उसके समक्ष आने वाली चुनौतियों का वह यथासंभव बेहतर तरीके से मुकाबला करने के लिए कदम उठाएंगी।

खुर्शीद ने कहा कि उस परिप्रेक्ष्य में अपनी पार्टी के युवा एवं नए नेतृत्व से खुद को अगुवाई करने और समय की चुनौतियों का सामना करने के लिए अपने को तैयार रहने को कहने के मेरे आग्रह को आपको नकारात्मक की बजाय सही संदर्भ में लेना चाहिए। एक राष्ट्रीय दैनिक में प्रकाशित टिप्पणी में खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस को त्रस्त कर रही समस्याओं के जड में इसकी अगली पीढ़ी के नेता राहुल गांधी की ओर से ‘वैचारिक दिशा निर्देश’ की कमी है।

उन्होंने कहा था कि अब तक हमने युवक कांग्रेस के चुनावों का लोकतंत्रीकरण करने जैसे मामलों में उनके चिंतन और विचारों की केवल झलक ही देखी है। लेकिन उन्होंने इन सबको किसी बड़ी घोषणा के रूप में पेश नहीं किया है। यह इंतजार का समय है। कानून मंत्री ने कहा कि वह यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि मीडिया में आ रही प्रतिक्रियाओं से उन्हें यह कहना पड़ रहा है कि उन्हें इन चीजों की चर्चा मीडिया की मौजूदगी में नहीं, बल्कि पार्टी के भीतर करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विचार करने पर मुझे महसूस हुआ कि यह (नेतृत्व के बारे में चर्चा) ऐसा विषय है जिस पर हमें पार्टी फोरम के भीतर ही चर्चा करनी चाहिए। खुर्शीद ने कहा कि सरकार और कांग्रेस में बैठे लोग मीडिया को पारदर्शिता के साथ सर्वश्रेष्ठ सूचना मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि लेकिन स्पष्ट तौर पर हर समय, हम आप तक पहुंचते हैं, आपसे बात करते हैं, यह आप पर निर्भर करता है कि आप क्या फैसला करते हैं। आप इसे सकारात्मक नजरिए से रखते हैं या नकारात्मक नजरिए से? कानून मंत्री ने कहा कि मेरा आपसे आग्रह है कि कृपया इसे (उनकी टिप्पणियों को) सकारात्मक संदर्भ में पढ़ें क्योंकि हम सरकार के रूप में यहां असर डाल रही वैश्विक चुनौतियों तथा सामने आए स्थानीय मुद्दों का मुकाबला करने के लिए कटिबद्ध हैं, हम उनका पूरे विश्वास के साथ मुकाबला करेंगे।

खुर्शीद की टिप्पणी से विपक्षी भाजपा को सरकार पर हमला करने के लिए नया आधार मिल गया है । पार्टी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यदि कोई वरिष्ठ नेता यह कहता है कि उसकी पार्टी दिशाहीन है तो फिर देश मझधार में है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 10, 2012, 15:40

comments powered by Disqus