खुर्शीद पर लगे आरोपों की जांच हो : भाजपा

खुर्शीद पर लगे आरोपों की जांच हो : भाजपा

खुर्शीद पर लगे आरोपों की जांच हो : भाजपा बेंगलुरु : भाजपा ने केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद और उनकी पत्नी लुई खुर्शीद के एनजीओ द्वारा जालसाजी किए जाने और कोष का घपला करने के आरोपों की जांच कराने की आज मांग की।

भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने आज कहा, ‘वह विधि मंत्री हैं और उनसे देश का कानून कायम रखने की उम्मीद की जाती है। अगर धोखाधड़ी का आरोप है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मामले की जांच की जरूरत है।’ खुर्शीद और उनकी पत्नी पर जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट के फायदे के लिए अधिकारियों का जाली हस्ताक्षर करने का आरोप है। उन्होंने आरोपों का खंडन किया है।

प्रसाद ने उन आरोपों की सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश से स्वतंत्र जांच कराने की मांग की जिसमें कहा गया है कि हरियाणा में दलितों की जमीन सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की कंपनियों को बेच दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘यह (दलितों की भूमि की बिक्री) बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और खेदजनक है। मामले की सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश से संभवत: स्वतंत्र जांच कराई जानी चाहिए।’

यह पूछे जाने पर कि नई पार्टी गठित करने की येदियुरप्पा की घोषणा के बावजूद क्या भाजपा पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई से डर रही है तो प्रसाद ने कहा कि मामले पर केंद्रीय नेतृत्व विचार कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘येदियुरप्पा एक वरिष्ठ नेता हैं। इसके अलावा मुझे कुछ भी नहीं कहना है।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 14, 2012, 18:39

comments powered by Disqus