खुर्शीद-बेनी का बयान भूल नहीं: भाजपा - Zee News हिंदी

खुर्शीद-बेनी का बयान भूल नहीं: भाजपा

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने आज आरोप लगाया कि अल्पसंख्यकों के लिए कोटे में कोटे आरक्षण संबंधी केन्द्रीय मंत्रियों सलमान खुर्शीद और बेनी प्रसाद वर्मा के बयान कांग्रेस के ‘अहंकार’ को दिखाते हैं और ये बयान शीर्ष नेतृत्व की रजामंदी के बगैर नहीं दिए जा सकते। भाजपा ने साथ ही चुनाव आयोग से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

 

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली ने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का बार-बार उल्लंघन सुनियोजित तरीके से किया जा रहा है। जेटली ने कहा कि बार-बार आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। यह सुनियोजित है। यह भूल नहीं है। चुनावों में सांप्रदायिक जहर घोलना इन क्रियाकलापों का उददेश्य है। चुनाव आयोग ने उन्हें रोका, लेकिन फिर भी उन्होंने ऐसा किया। यह पार्टी के नेताओं की जानकारी के बगैर ऐसा नहीं हो सकता। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 18, 2012, 21:30

comments powered by Disqus