Last Updated: Friday, February 24, 2012, 16:21
नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने शुक्रवार को इस्पात मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल को उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन संबंधी उनकी टिप्पणियों को लेकर आचार संहिता के कथित उल्लंघन के लिए नोटिस जारी किया। आयोग ने अपने नोटिस में कहा है कि आयोग को प्रथम दृष्टया लगता है कि उपरोक्त बयान देकर मतदाताओं को डराने का प्रयास किया गया है कि या तो उनकी पार्टी कांग्रेस को वोट दें या उततर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन का सामना करें और इस प्रकार उन्होंने आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघनप किया है।
आयोग ने कोयला मंत्री से सोमवार 27 फरवरी को दोपहर दो बजे तक अपना जवाब दाखिल करने को कहा है। आयोग ने आज अपनी बैठक में इस मुद्दे पर विचार विमर्श किया और जायसवाल को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्णय करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की संभावनाओं पर उनकी टिप्पणियों के लिए क्यों नहीं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी और दोनों चुनाव आयुक्त वीएस संपत और एचएस ब्रहमा उपस्थित थे।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, February 25, 2012, 00:16