खुर्शीद व उनकी पत्नी के खिलाफ परिवाद - Zee News हिंदी

खुर्शीद व उनकी पत्नी के खिलाफ परिवाद



फरुखाबाद : केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद तथा उनकी पत्नी एवं उत्तर प्रदेश की फरुखाबाद विधानसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी लुइस खुर्शीद के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में परिवाद दायर किया गया है।

 

न्यायिक मजिस्ट्रेट (दशम) विकास ने कल दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता केके गुप्ता द्वारा प्रस्तुत परिवाद को पंजीकृत कर उस पर सुनवाई की तिथि 24 फरवरी नियत की है। परिवाद में कहा गया है कि सलमान खुर्शीद ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपनी पत्नी लुइस के पक्ष में आयोजित जनसभाओं में कहा कि चुनाव आयोग चाहे उन्हें फांसी चढ़ा दे लेकिन वह पिछड़े मुसलमानों को नौ प्रतिशत आरक्षण दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

 

परिवाद में आरोप लगाया गया है कि केंद्रीय मंत्री ने यह बयान अपनी पत्नी को चुनाव जिताने के लिए दिया है,  जिससे धार्मिक उन्माद फैलने की आशंका उत्पन्न हो गई है, लिहाजा खुर्शीद, उनकी पत्नी तथा कुछ अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 14, 2012, 13:33

comments powered by Disqus