'खुर्शीद से इस्तीफा लें या बर्खास्‍त करें' - Zee News हिंदी

'खुर्शीद से इस्तीफा लें या बर्खास्‍त करें'



नई दिल्ली : भाजपा ने कानून मंत्री द्वारा चुनाव आयोग की कथित अवमानना करने के मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए सलमान खुर्शीद को तुरंत बर्खास्‍त किए जाने की सोमवार को मांग की। लालकृष्ण आडवाणी, अरूण जेटली, सुषमा स्वराज सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने खुर्शीद को बर्खास्‍त किए जाने की मांग करते हुए खुार्शीद पर आरोप लगाया कि उन्होंने चुनाव आचार संहिता का मज़ाक बना कर रख दिया है और चुनाव आयोग से अनावश्यक संघर्ष का रास्ता अख्तियार किया है।

 

पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने यहां कहा कि खुर्शीद द्वारा आयोग की अवज्ञा किए जाने की अभूतपूर्व घटना को एक सप्ताह होने जा रहा है। यह वोट बैंक,  सांप्रदायिकता और भ्रष्ट राजनीति के तहत एक संवैधानिक इकाई की अवमानना किए जान का सटीक उदाहरण है। आडवाणी ने लखनऊ में कानून मंत्री के आचरण की आलोचना करते हुए कहा कि अगर खुर्शीद को अल्पसंख्यक आरक्षण का विषय इतना ही प्रिय है तो पहले वह केन्द्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दें और उसके बाद चुनाव प्रचार में इसकी मुहिम चलाएं।

 

खुर्शीद पर चुनाव आचार संहिता का ‘माखौल’ बना देने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को चाहिए कि चुनाव आयोग पर टिप्पणी किए जाने के लिए खुर्शीद को बख्रास्त किया जाए। इससे पहले किसी मंत्री ने चुनाव आयोग पर इस तरह की टिप्पणी नहीं की। राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने लखनऊ में ही संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उनके पास यह विश्वास करने का पूरा कारण है कि इस विवाद को खड़ा करने का पूरा षडयंत्र उत्तर प्रदेश चुनावों का माहौल साम्प्रदायिक बनाने के लिए खुद कांग्रेस पार्टी ने रचा है।

(एजेंसी)

 

First Published: Monday, February 13, 2012, 21:02

comments powered by Disqus