खुलासा : हवाई रास्ते से भी भारतीय सीमा में चीन ने किया घुसपैठ

खुलासा : हवाई रास्ते से भी भारतीय सीमा में चीन ने किया घुसपैठ

खुलासा : हवाई रास्ते से भी भारतीय सीमा में चीन ने किया घुसपैठज़ी मीडिया ब्यूरो
बीजिंग/नई दिल्ली : चीन ने भारतीय सीमा में हवाई रास्ते से भी घुसपैठ की है। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 21 अप्रैल को लेह से करीब 300 किलोमीटर दूर चुमार इलाके में चीन के हेलीकॉप्टर ने घुसपैठ की थी। वापसी से पहले हेलीकॉप्टर में बैठे लोगों ने कुछ खाने पीने के सामान के कैन, सिगरेट के पैकेट और स्थानीय भाषा में लिखे नोट गिराए थे।

मालूम हो कि इससे पहले पिछले साल सितंबर महीने में भी चीन के हेलीकॉप्टर इस इलाके में घुस आए थे और तब यहां चीन के कुछ जवान भी उतरे थे और भारतीय फौज के कुछ पुराने बंकरों और टेंट को तहस-नहस कर दिया था।

दूसरी तरफ सूत्रों के हवाले से खबर है कि चीन के रुख को देखते हुए भारत ने भी फौज की दो टुकड़ी इस इलाके में भेजी है। सेना की लद्दाख स्क्वाड को पहले से ही इलाके में भेजा जा चुका है। भारत की ओर से सीमा पर यथास्थिति बहाल करने की मांग को नजर अंदाज करते हुए चीन ने एक बार फिर अपने पहले के रुख को कायम रखा और कहा कि उसके सैनिकों ने लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) का उल्लंघन नहीं किया है।

First Published: Thursday, April 25, 2013, 10:29

comments powered by Disqus