Last Updated: Sunday, March 17, 2013, 23:25
नई दिल्ली : देशभर में कर प्रदाताओं के लिए 30 और 31 मार्च को आयकर विभाग के कार्यालय खुले रहेंगे। इससे इन तारीखों में वे अपने रिटर्न दाखिल करने के साथ ही कर संबंधित अन्य कार्य कर सकेंगे। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि महीने के अंतिम दो दिनों में शनिवार और रविवार पड़ रहे हैं।
एक अधिकारी ने कहा कि 27 और 29 मार्च को होली तथा गुड फ्राइडे की वजह से अवकाश है और इन दिनों में कार्यालय बंद रहेंगे। सीबीडीटी ने सभी कर संग्रह रेंजों के मुख्य आयुक्तों से कर प्रदाताओं की सुविधा के लिए अतिरिक्त कार्यालय खोलने को कहा है जो वित्त वर्ष 2012-13 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 17, 2013, 23:25