Last Updated: Monday, March 26, 2012, 04:59
नई दिल्ली: कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने आज स्पष्ट किया कि खून चूसने वाले विभाग संबंधी उनका बयान वित्त मंत्रालय के संबंध में नहीं था।
जायसवाल ने यह कहते हुए सबको चकित कर दिया था कि कई सरकारी विभाग मच्छर की तरह खून चूसने वाले हैं।
स्वर्ण आभूषण पर उत्पाद शुल्क वृद्धि के संबंध में अपने बयान को गलत संदर्भ में पेश करने के लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहराते हुए जायसवाल ने कहा कि खून चूसने पर उनका बयान कई सरकारी विभागों के संबंध में था न कि वित्त मंत्रालय के संबंध में।’
उन्होंने यहां संसद भवन परिसर में संवाददाताओं को बताया, ‘ कुछ चैनलों ने यह दिखाया है कि मैंने वित्त मंत्रालय पर कुछ टिप्पणी की है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि चैनल सही तस्वीर नहीं दिखाते।’
रविवार को कानपुर में एक कार्यक्रम में बजट में आभूषण पर उत्पाद शुल्क प्रस्ताव को वापस लेने की सर्राफा व्यापारियों की मांग का समर्थन करते हुए जायसवाल ने कहा था, ‘ हमारे देश में कई सरकारी विभाग ऐसे हैं जो केवल खून चूसते हैं।’
(एजेंसी)
First Published: Monday, March 26, 2012, 17:10