Last Updated: Tuesday, August 9, 2011, 09:58

बीजेपी नेता अरुण जेटली ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों पर केंद्रीय खेल मंत्री अजय माकन के बयान में थोड़ी सी बात सामने आई है, जबकि ढेर सारी बातें छुपा ली गई हैं.
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष जेटली ने कहा कि माकन का बयान थोड़ी सी बात जाहिर करता है और ढेर सारी बातें छुपा लेता है, और इससे एक सवाल यह खड़ा होता है कि इस बयान में इतनी अधिक जानकारी छुपाई क्यों गई है.
जेटली ने कहा कि इतनी बड़ी धनराशि उड़ाई गई, वह अभी भी राष्ट्रीय चिंता का बड़ा विषय बना हुआ है.
जेटली ने कहा कि इनसब के लिए वाकई में जो लोग जिम्मेदार रहे हैं, उन्हें बचाने की कोशिशें की जा रही हैं.
राज्यसभा की कार्यवाही जब 12 बजे फिर शुरू हुई तो माकन द्वारा कलमाडी के संदर्भ में दिए गए बयान पर चर्चा शुरू हुई.
First Published: Tuesday, August 9, 2011, 16:10