खेलों में सट्टेबाजी से निपटने को नया कानून लाएगी सरकार

खेलों में सट्टेबाजी से निपटने को नया कानून लाएगी सरकार

खेलों में सट्टेबाजी से निपटने को नया कानून लाएगी सरकारज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : आईपीएल मैचों में स्पॉट फिक्सिंग के ताजा विवाद को देखते हुए खेल मंत्रालय ने खेलों में सट्टेबाजी से निपटने के इरादे से नए कानून का मसौदा तैयार करने के लिए कानून मंत्रालय के साथ सलाह मशविरा शुरू कर दिया है। कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा, ‘हां, मैंने खेल मंत्री जितेंद्र सिंह से बात की है। सट्टेबाजी से निपटने के लिए हम जल्द ही नए कानून का मसौदा तैयार करेंगे।’

इंडियन प्रीमियर लीग को करारा झटका लगा जब दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने एस. श्रीसंत और राजस्थान रायल्स टीम के उनके दो साथियों अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण को गुरुवार को कम से कम तीन आईपीएल मैचों में सट्टेबाजों के साथ बनाई योजना के तहत स्पाट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस ने आज स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें एक पूर्व रणजी खिलाड़ी भी शामिल है।

पुलिस ने मुंबई, चंडीगढ़, कोलकाता और हैदराबाद के होटलों को सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराने को कहा है जिससे कि गिरफ्तार किए गए तीनों क्रिकेटरों की स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में सट्टेबाजों के साथ हुई बैठकों की जानकारी ली जा सके। पुलिस इसके अलावा खिलाड़ियों की आवाज के नमूने एकत्रित करने के लिए स्वीकृति लेने की भी योजना बना रही है।

First Published: Sunday, May 19, 2013, 22:52

comments powered by Disqus