Last Updated: Friday, May 31, 2013, 17:37

नई दिल्ली : आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण को देखते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार को कहा कि राजनेताओं को खेलों से दूर रहना चाहिए। आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए यादव ने इसे ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया और कहा कि इससे खिलाड़ियों की साख पर बट्टा लगा है।
यादव ने संवाददाताओं से कहा, ‘राजनेताओं को राजनीति करनी चाहिए और खिलाड़ियों को अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए।’ क्रिकेट पर निशाना साधते हुए यादव ने कहा कि इस ‘विदेशी खेल’ के कारण स्थानीय खेलों की अनदेखी नहीं होनी चाहिए।
मुलायम ने कहा, ‘शुरू से ही मैं क्रिकेट के खिलाफ हूं, हमें स्थानीय खेलों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए। हमें इन खेलों को महत्व देना चाहिए, क्रिकेट जैसे विदेशी खेल को नहीं।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, May 31, 2013, 17:37