गंभीर स्थिति में बनी हुई है गैंग रेप की पीड़िता

गंभीर स्थिति में बनी हुई है गैंग रेप की पीड़िता

नई दिल्ली : राजधानी में एक सप्ताह पहले चलती बस में सामूहिक बलात्कार की शिकार 23 वर्षीय पैरा-मेडिकल छात्रा की हालत आज रात गंभीर बनी हुई है लेकिन वह होश में है और बात कर रही है।

सफदरजंग अस्पताल में छात्रा का इलाज कर रहे डाक्टरों ने कहा कि पीड़िता के पेट की ‘छोटी’ सर्जरी हुई है और उसे वेंटीलेटर पर रखा जाएगा ताकि उसकी स्थिति में सुधार हो।

सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर बी. डी. अथानी ने प्रेट्र से कहा कि हम उसे वेंटीलेटर पर रखेंगे। हमें लगता है कि इससे उसकी स्वास्थ्य स्थिति में सुधार होगा..संक्रमण एक गंभीर चिंता है और वह अब भी गंभीर बनी हुई है लेकिन वह होश में है और बातचीत कर रही है।

डाक्टर ने कहा कि वह गंभीर हालत में है और आईसीयू में बनी हुई है। हमें अगले कुछ दिन तक उसका खास ख्याल रखना है। इस छात्रा को शुक्रवार से वेंटिलेटर से हटा दिया गया था, लेकिन कुछ सांस संबंधी समस्याओं के कारण उसे आज शाम फिर वेंटिलेटर पर रखा गया।

अथानी ने कहा कि हम उसकी सभी तरह की जांच कर रहे हैं। वह गंभीर बनी हुई है। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि चिकित्सकों ने ‘‘कुछ परेशानी’’ के बाद उसे शाम में वेंटिलेटर पर रखा।

चिकित्सकों ने कल कहा था कि पीड़िता मानसिक रूप से मजबूत एवं अपने भविष्य के प्रति आशावान है और उसने बातचीत करनी शुरू कर दी है। उन्होंने यह भी कहा था कि वे लड़की को कड़ी एंटीबायोटिक दवाएं दे रहे हैं और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। संक्रमण रोकने के लिए ये दोनों कारक जरूरी हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 23, 2012, 23:08

comments powered by Disqus