Last Updated: Saturday, June 15, 2013, 17:50

पटना: बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शनिवार को बिखराव तब पूरी तरह सतह पर आ गया जब सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि यदि सत्ताधारी गठबंधन टूटता है तो राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा देकर ताजा जनादेश हासिल करें।
भाजपा नेता और मंत्री चंद्रमोहन राय ने मीडिया से कहा, "नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें, क्योंकि राज्य की जनता ने 2010 में राजग को जनादेश दिया था।"
राय ने कहा कि यदि मौजूदा तनाव के कारण राज्य में जनता दल यूनाइटेड (जद-यू) और भाजपा की राह अलग-अलग होती है तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के रूप में बने नहीं रह सकते।
एक अन्य भाजपा नेता और सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने भी इसी प्रकार की मांग की। उन्होंने कहा, "यदि गठबंधन टूटता है तो नीतीश कुमार इस्तीफा दें और ताजा जनादेश हासिल करें।" (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 15, 2013, 17:50