गठबंधन पर जेडीयू जल्द ले सकती है फैसला-JD-U may soon take a decision on alliance

गठबंधन पर जेडीयू जल्द ले सकती है फैसला

गठबंधन पर जेडीयू जल्द ले सकती है फैसलानई दिल्ली : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को भाजपा की चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाये जाने के बाद राजग का प्रमुख घटक जनता दल यूनाइटेड जल्द ही यह फैसला करेगा कि भाजपा के साथ गठबंधन जारी रखा जाये या नहीं ।

सूत्रों के मुताबिक गठबंधन के भविष्य के बारे में निर्णय करने के लिए जदयू की बैठक 14 जून के बाद किसी समय बुलायी जा सकती है । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी सेवा यात्रा के क्रम में 13 और 14 जून को कटिहार में हैं । उनकी इस यात्रा के बाद इस बारे में फैसला किये जाने की संभावना है ।

पार्टी नेताओं का मानना है कि भाजपा के लिए मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाना अब महज तकनीकी बात रह गयी है और यह ऐसा मुद्दा है जिसको लेकर जदयू बार बार अपनी आपत्ति जता चुका है । सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार ने इस संबंध में पार्टी अध्यक्ष शरद यादव तथा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से पहले दौर की बातचीत की है ।

जदयू के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि जब मोदी को चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया गया है और चुनाव की कमान उनके हाथ में सौंपी गयी है और अगर भाजपा अच्छा प्रदर्शन करेगी तो क्या किसी और को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाया जायेगा । अब मोदी को भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करना महज तकनीकी चीज रह गयी है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 12, 2013, 15:33

comments powered by Disqus