Last Updated: Wednesday, April 18, 2012, 15:50
नई दिल्ली : भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष मर्कंडेय काटजू ने बुधवार को कहा कि गठबंधन सरकारें कमजोर रही हैं और मीडिया पर निगरानी रखने वाले संस्थाओं को अधिकार सम्पन्न बनाने और इसके दायरे में इलेक्ट्रानिक मीडिया को लाने से संबंधित निर्णय नहीं कर रही है।
काटजू ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखा है और प्रेस परिषद अधिनियम 1968 में संशोधन की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में सिंह से मुलाकात भी की।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, मैंने अपना सुझाव दिया है लेकिन मैं नहीं समझता कि सरकार इस पर कोई निर्णय करेगी। उन्होंने कहा कि पहले भी परिषद के पूर्व अध्यक्षों ने इसी प्रकार की सिफारिश की थी।
लेकिन कुछ भी ठोस सामने नहीं आया। इलेक्ट्रानिक मीडिया काफी प्रभावशाली है जबकि गठबंधन सरकारें कमजोर हैं। अगर मजबूत सरकार होती तब ऐसा हो सकता था। अब गेंद सरकार के पाले में हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 18, 2012, 21:20